Happy Karwa Chauth 2025 Wishes: करवा चौथ इस बार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस पावन पर्व पर विवाहित महिलाओं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. नारी शक्ति, प्रेम, आस्था और समर्पण का प्रतीक है. पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और एक-दूसरे के लिए त्याग की भावना को भी दिन दर्शाता है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में यह त्यौहार बहुत उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. महिलाएं सोलह श्रृंगार कर सजती-संवरती हैं. जिसे लेकर उनमें उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन अपने परिवार और दोस्त एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं.

करवा चौथ के दिन सभी महिलाएं साथ मिलकर व्रत की कथा सुनती हैं. सभी एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं. आप भी इस अवसर पर अपनी सहेली, बहन और दूसरी महिलाओं को करवा चौथ के ये शुभकामनाएं संदेश भेज सकती हैं. जिसे देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

करवा चौथ के दिन श्रृंगार कर सजी है हर नारी, दुआ है मेरी यही हर बार, सदा बना रहे पति-पत्नी का प्यार. हैप्पी करवा चौथ!

माथे पर बिंदिया की चमक हो, सिंदूर से सजी मांग हो, भगवान से यही है दुआ, हर पत्नी का सुहाग उसके साथ हो. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

चंद्रमा से मांगू तेरी लंबी उम्र का आशीर्वाद हर बार. सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा है. करवा चौथ की ढेर सारी बधाइयां!

करवा चौथ लाता है प्यार की सौगात, चंद्रमा से मांगू यही दुआ हर बार, पिया का साथ और प्यार हमेशा बना रहे. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

जब तक ना देखूं तेरा चेहरा, नहीं होता है मेरा व्रत पूरा. तेरी सलामती की दुआ मांगू हर बार, आपके प्यार से है मेरा हर दिन खास. हैप्पी करवा चौथ!

ना चांद चाहिए, ना सितारे चाहिए, मुझे तो बस तुम्हारा साथ चाहिए. प्यार बना रहे हमारा हमेशा ये आशीर्वाद चाहिए.

करवा चौथ का ये पावन व्रत, आपके वैवाहिक जीवन में प्यार, विश्वास और खुशियां लाए. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

चांद की चांदनी से निखारे आपका जीवन, प्यार से भर जाए आपका हर पल. आप दोनों का साथ बना रहे उम्र भर, करवा चौथ की शुभकामनाएं!

चंद्रमा की पूजा और हाथों में मेहंदी, हर पत्नी के चेहरे पर मुस्कान दे ये करवा चौथ. आप दोनों के रिश्ते में हमेशा बना रहे प्यार और विश्वास.

करवा चौथ का पर्व लाए प्रेम की बहार, चिरंजीवी रहे आपका प्यार. व्रत, श्रृंगार और चांद का दीदार. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

By Bobby

Leave a Reply