Happy Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का पावन पर्व इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और समर्पण को दर्शाता है. शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. देशभर में इस पावन पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिलता है. इस पावन पर्व की तैयारियां काफी पहले ही शुरू कर दी जाती है. नए कपड़े पहने सोलह श्रृंगार कर हर महिला तैयार होती है. दोपहर में करवा चौथ के व्रत की कथा सुनी जाती है और रात में चंद्रमा को अर्घ देने के बाद वह पानी या फिर दूसरे चीजों का सेवन करती हैं.

करवा चौथ का व्रत रखें यूंही, मिलता रहे आशीर्वाद, बना रहे पति-पत्नी का साथ, यूंही मुस्कुराते रहो, खुशियों से भरा रहे तुम्हारा संसार. करवा चौथ की शुभकामनाएं! आप अपनों को इन कोट्स और मैसेज के जरिए इस पावन पर्व की शुभकामना भेज सकते हैं.

  • चांद की पूजा कर मांगती हूं पति की सलामती की दुआ, ताउम्र साथ न छूटे हमारा, यही है मेरी तमन्ना. करवा चौथ की शुभकामनाएं!
  • करवा चौथ का ये त्यौहार आपके जीवन में लाए खुशियां हजार, हर सपना हो आपका पूरा, मिले आपको हमेशा पति का प्यार. जिसमें बसता है आपका सारा संसार.
  • चूड़ी खनके हाथों में, सिंदूर सजे मांग में, मांगू दुआएं सात जन्मों तक, तुम रहो सदा मेरे संग में. करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं!
  • करवा चौथ का दिन है प्यारा, लगता है यह त्यौहार न्यारा, पति की लंबी हो जाए उम्र, यही है हर पत्नी की कामना. करवा चौथ की शुभकामनाएं!
  • इस जीवन में मुझे जो मिला है तेरा साथ, मिल गया जैसे पूरा संसार. तेरे बिना अधूरी है मेरी हर बात, तू ही है मेरा जीवन, तू ही है मेरा प्यार. हैप्पी करवा चौथ!
  • तेरे बिना अधूरी है मेरी हर बात, तू ही मेरा जीवन, तू ही मेरा प्यार. करवा चौथ की शुभकामनाएं लव!
  • करवा चौथ पर कुछ खास हो, मांग में सजा सिंदूर तेरा, सातों जन्मों तक तू मेरे साथ हो. हैप्पी करवा चौथ!
  • सजधज के इंतजार है तेरे दीदार का, तेरी लंबी उम्र की कर रही हूं दुआ, करवा चौथ का ये व्रत है प्यार का. हैप्पी करवा चौथ!
  • जो साथ निभाए हर जन्म में, वो साथी है सबसे प्यारा. तु ही है मेरे जीने का सहारा. हैप्पी करवा चौथ!
  • पिया के नाम का सिंदूर सजा है, करवा चौथ का व्रत लाया है मिठास, पति-पत्नी के रिश्ते में हमेशा रहे मिठास. करवा चौथ की शुभकामनाएं!
  • आपके जीवन में सौभाग्य और पति के प्यार की बहार हो, करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • भगवान आपकी दुआओं को स्वीकार करें और परिवार पर खुशियों की बरसात करें. करवा चौथ मुबारक!
  • आपके उपवास का फल आपको मिले और आपका जीवन खुशहाल रहे. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • आपके रिश्ते में मिठास बनी रहे और आपका परिवार खुशहाल रहे. करवा चौथ की हार्दिक बधाई!
  • चांद की रोशनी आपके जीवन को रोशन करे और आपका व्रत सफल हो जाए. पति-पत्नी में प्यार बना रहे. करवा चौथ की शुभकामनाएं!
  • चांद की चांदनी हो तुम्हारे जीवन में, बना रहे प्यार का साथ. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • चांद की रौशनी से जगमगाए जीवन, करवा चौथ आपके जीवन में लाए प्यार अपार. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • व्रत तुम्हारा फलदायी हो, रिश्ते में प्यार बढ़े, सात जन्मों का साथ रहे. करवा चौथ की शुभकामनाएं!
  • करवा चौथ की रात आई है, संग अपने खुशियों की सौगात लाई है. पति की उम्र बढ़ाने की मांगी है दुआ. प्यार की बहार आई है.
  • सोलह श्रृंगार कर, मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां, गालों पर लाली लगाई है. करवा चौथ के दिन हर महिलाएं चांद की पूजा कर रही है. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • साथ हमारा यूं ही बना रहा, प्यार हमारा हमेशा बढ़ता रहे. यही इस बार दुआ है हमारी. तु हमेशा मेरे साथ रहे. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • पति की लंबी उम्र के लिए रखा है निर्जला व्रत, सोलह श्रृंगार कर हुईं है तैयार नारी. चंद्रमा की पूजा से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएं. आपको करवा चौथ की शुभकामनाएं!
  • सिंदूर, चूड़ियां, गहने और श्रृंगार का सामान का आप हमेशा करें इस्तेमाल, आपका सुहाग हमेशा सलामत रहे. करवा चौथ का व्रत सफल हो जाए.
  • करवा चौथ का दिन हर सुहागन के लिए है खास, पति की लंबी उम्र के लिए मांगे वो दुआ हर बार. करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • करवा चौथ का दिन है बहुत खास, पति-पत्नी का बना रहे साथ, यही है हमारी दुआ. यह दिन आपके लिए हमेशा हो खास. हैप्पी करवा चौथ!

By Bobby

Leave a Reply